Tahajjud Ki Fazilat in Hindi – तहज्जुद की नमाज़ के फायदे

Tahajjud Ki Fazilat in Hindi लिखकर आजकल हमारे मुस्लिम भाई बहन इंटरनेट पर तहज्जुद की फ़ज़ीलत के बारे में जानने की कोशिश करते हैं क्यूंकि हदीसों में तहज्जुद के नमाज़ की बहुत ज़्यादा फ़ज़ीलत आयी है।

तहज्जुद एक बहुत ही अफ़ज़ल और बेहतरीन नमाज़ है और 5 वक़्त की फ़र्ज़ नमाज़ों के बाद तहज्जुद नमाज़ की ही अहमियत सबसे ज़्यादा है। ये बात सच है कि रात के वक़्त गर्म गर्म बिस्तरों को छोड़ना किसी भी इंसान के लिए काफी ज़्यादा मुश्किल का काम होता है और यही वजह है की अल्लाह पाक ने रात की पिछली घडी में इबादत करने को अफ़ज़ल क़रार दिया है।

तो चलिए आज आपको क़ुरान व हदीस की रौशनी में तहज्जुद की फ़ज़ीलत (Tahajjud Ki Fazilat) और तहज्जुद की नमाज़ के फायदे के बारे में 8 हदीस बताते हैं। 

Tahajjud Ki Fazilat in Hindi Hadees 1 – (Tahajjud ki Hadees)

बेशक रात में एक ऐसा समय है जिसमें मुसलमान बंदा जब अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त से दुनिया और आख़िरत की कोई भलाई मांगता है तो अल्लाह करीम उसे वो भलाई ज़रूर अता फरमाता है और ये समय हर रात में होता है। 
(صحیح مسلم)

Tahajjud Ki Fazilat in Hindi Hadees 2 – (Tahajjud ki Hadees)

"रमज़ान के बाद सबसे अफ़ज़ल रोज़े मुहर्रम के महीने के हैं और फ़र्ज़ नमाज़ के बाद सबसे अफ़ज़ल रात में पढ़ी जाने वाली नमाज़ है। " 
(صحیح مسلم)

Tahajjud Ki Fazilat in Hindi Hadees 3 – (Tahajjud ki Hadees)

"रात को ज़्यादा न सोया करो क्यूंकि रात को बहोत ज़्यादा सोने वाला क़यामत के दिन फ़क़ीर होगा" 
(تذکرۃُ الحفّاظ)

Tahajjud Ki Fazilat in Hindi Hadees 4 – (Tahajjud ki Hadees)

“रात क़याम को अपने ऊपर लाज़िम करलो के ये अगले नेक लोगों का तरीक़ा है और तुम्हारे रब की तरफ क़ुरबत ज़रिया और गुनाहों को मिटाने वाला और गुनाहों से रोकने वाला है।” 
(ترمذی، کتاب الدعوات)

Tahajjud Ki Fazilat in Hindi Hadees 5 – (Tahajjud ki Hadees)

“क़यामत के दिन सारे लोग एक मैदान में इकठ्ठा किये जायेंगे, उस वक़्त मुनादी आवाज़ लगाएगा, कहाँ हैं वो जिनकी करवटें ख्वाब्गाहों से जुड़ा थीं? वो लोग खड़े होंगे और और उनकी संख्या बहुत थोड़ी होगी और वो बिना किसी हिसाब किताब के जन्नत में चले जायेंगे और फिर बाक़ी के सारे लोगों के लिए हिसाब का हुक्म होगा। 
( شعب الایمان، باب الحادی والعشرون من شعب الایمان۴)

Tahajjud Ki Fazilat in Hindi Hadees 6 – (Tahajjud ki Hadees)

“जन्नत में एक बालाखाना है के बाहर का अंदर से दिखाई देता है और अंदर का बाहर से। अबू मालिक अशअरी ने अर्ज़ किया, या रसूलल्लाह ﷺ, वो किसके लिए है? तो हुज़ूर ﷺ ने इरशाद फ़रमाया उसके लिए जो अच्छी बात करे और खाना खिलाये और रात क़याम करे जब सारे लोग सो रहे हों।” 
(صحیح ابن حبا ن)
📢 ये भी पढ़ें – जुमा के दिन की फजीलत 

Tahajjud Ki Fazilat in Hindi Hadees 7 – (Tahajjud ki Hadees)

“जो इंसान रात में जगे और और अपने घर वालों को जगाये फिर दोनों 2 - 2 रकत पढ़ें तो कसरत से याद करने वालों में जाएंगे।” 
(مستدرک للحاکم)

Tahajjud Ki Fazilat in Hindi Hadees 8 – (Tahajjud ki Hadees)

"या रसूलल्लाह ﷺ, मुझे कोई ऐसा काम बताएं जिसे मैं करूँ तो जन्नत में दाखिल जाऊं। हुज़ूर ﷺ ने इरशाद फ़रमाया, “सलाम को आम करो, खिलाओ, रिश्तेदारों से अच्छा सुलूक करो, रात में नमाज़ पढ़ो जब लोग सोते हों तो सलामती के साथ जन्नत में दाखिल हो जाओगे।” 
(مستدرک، کتاب الاطعمۃ، فضیلۃ اطعام الطعام )

Tahajjud Ki Barkat – तहज्जुद की बरकत

  • हज़रत इमाम जुनै बग़दादी को मौत के बाद किसी ने ख्वाब में देखा तो पुछा, “ऐ अबू क़ासिम ! मरने के बाद आपके साथ क्या मामला हुआ?” जवाब में उन्होंने इरशाद फ़रमाया, “इल्म की बारीकियां काम न आईं मगर रात की तन्हाई में अदा की गयी नमाज़ (तहज्जुद) ने बहुत फायदा पहुँचाया।
  • हज़रत हसन बसरी से पुछा गया, “तहज्जुद गुज़ार लोगों के चेहरे दूसरे लोगों से ज़्यादा खूबसूरत क्यों होते हैं ? तो आपने फ़रमाया, “वो इसलिए क्यूंकि वो अल्लाह पाक के लिए तन्हाई इख़्तियार करते हैं तो अल्लाह पाक उन्हें अपने नूर का लिबास पहना देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *