Kalma Sharif in Hindi – कलमा शरीफ हिंदी में

दोस्तो आजकल बहोत सारे मुस्लिम भाई बहन इंटरनेट पर ‘Kalma Sharif in Hindi‘ या ‘कलमा शरीफ हिंदी में‘ लिखकर सर्च करते हैं और कलमा शरीफ के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं। 

तो चलिए आज हम आपको सारे कलमा शरीफ हिंदी में बताते हैं। हर एक कलमा शरीफ का Audio भी आपको नीचे हर कलमा शरीफ के Image के नीचे मिल जायेगा जिससे कि आप कलमा शरीफ को सुन भी सकें।

लास्ट में हमने कलमा शरीफ का PDF File ( Kalma Sharif in Hindi PDF) भी डाउनलोड करने का बटन दिया है जहाँ से आप अगर चाहें तो कलमा शरीफ (Kalma Sharif 1 to 6 in Hindi) का PDF भी Download कर सकते हैं। 

पहला कलमा हिंदी में – Kalma 1 in Hindi

Pahla Kalma Image in Hindi - पहला कलमा हिंदी में
Pahla Kalma Image in Hindi - पहला कलमा हिंदी में
🎵🎧Pahla Kalma mp3 in Hindi – सुनें

दूसरा कलमा हिंदी में – Kalma 2 in Hindi

Doosra Kalma Image in Hindi - दूसरा कलमा हिंदी में
Doosra Kalma Image in Hindi - दूसरा कलमा हिंदी में
🎵🎧Doosra Kalma mp3 in Hindi – सुनें

तीसरा कलमा हिंदी में – Kalma 3 in Hindi

Teesra Kalma Image in Hindi - तीसरा कलमा हिंदी में
Teesra Kalma Image in Hindi - तीसरा कलमा हिंदी में
🎵🎧Teesra Kalma mp3 in Hindi – सुनें

चौथा कलमा हिंदी में – Kalma 4 in Hindi

Chautha Kalma Image in Hindi - चौथा कलमा हिंदी में
Chautha Kalma Image in Hindi - चौथा कलमा हिंदी में
🎵🎧Chautha Kalma mp3 in Hindi – सुनें

पांचवा कलमा हिंदी में – Kalma 5 in Hindi

Panchva Kalma Image in Hindi - पांचवा कलमा हिंदी में
Panchva Kalma Image in Hindi - पांचवा कलमा हिंदी में
🎵🎧Panchva Kalma mp3 in Hindi – सुनें
📢 ये भी पढ़ें – जुमा के दिन की फजीलत 

छठ्ठा कलमा हिंदी में – Kalma 6 in Hindi

Chata Kalma Image in Hindi - छठ्ठा कलमा हिंदी में
Chata Kalma Image in Hindi - छठ्ठा कलमा हिंदी में
🎵🎧Chatta Kalma mp3 in Hindi – सुनें

Kalma Sharif in Hindi PDF

दोस्तो बहोत सारे लोग कलमा शरीफ का PDF हिंदी में डाउनलोड करना चाहते हैं। इस लिए हमने नीचे आपके लिए Kalma Sharif in Hindi PDF में डाउनलोड करने का लिंक भी दे दिया है। अगर आप चाहें तो डाउनलोड कर सकते हैं।

Download PDF

कलमा शरीफ का मतलब

दोस्तो, हदीसों में कलमा शरीफ की बहुत फ़ज़ीलत आयी है और खास तौर से पहले कलमे तय्यब की। तो चलिए आपको पहले कलमे तय्यब का मतलब बताते हैं।

कलमे तय्यब का मतलब है कि अल्लाह के सिवा कोई और खुदा नहीं है और हज़रत मुहम्मद ﷺ अल्लाह के रसूल हैं। इस कलमे में ‘ला इलाह इल्लल्लाह का मतलब है कि अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नहीं है। खुदा एक है और उसकी एक ज़ात के अलावा किसी की भी खुदाई नहीं है।

वही हमारा और सारे जहान का मालिक, ख़ालिक़, और राज़िक़ है। ज़िन्दगी, मौत, मुसीबत, और राहत सब उसी की तरफ से है। उसी से माँगना चाहिए, उसी के सामने सर झुकाना चाहिए और उसी की इबादत करनी चाहिए।

ला इलाह इल्लल्लाह‘ अल्लाह के साथ एक अहद-व-पैमान (वादा) है, जो अल्लाह से किया जाता है। ज़ाहिर है कि ये अहद-व-पैमान ही अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की इबादत और फ़रमाँबरदारी का संगे बुनियाद (Main Pillar – मुख्य स्तम्भ) है।

ला इलाह इल्लल्लाह के बाद मुह्म्मदुर्रसूलुल्लाह का ये मतलब है कि खुदा को अपना अपना रब मान लेने के बाद उसके रसूल हज़रत मुहम्मद ﷺ की रिसालत का इक़रार कर लेना।

इस इक़रार का मतलब ये हुआ कि जो क़ानून हुज़ूर ﷺ ने अल्लाह की तरफ से हमारे लिए लाये हैं, हम उनको मानेंगे।

तो कुल मिलाकर कलमा तय्यब का मतलब है कि हम दो बातें स्वीकार करते हैं। पहली ये के अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नहीं है और दूसरी ये कि हज़रत मुहम्मद ﷺ अल्लाह के रसूल हैं। इन्हीं दो इक़रारों का नाम ईमान है और यही इस्लाम की पहली सीढ़ी है।

लेकिन एक बात ज़रूर हमें याद रखनी चाहिए कि ये इक़रार हमें सिर्फ जुबान से नहीं बल्कि अपने दिल से करना होता है। मतलब ये कि हमें अल्लाह की वहदानियत और हुज़ूर ﷺ की रिसालत का इक़रार अपने दिल से पक्के और मज़बूत तौर से करना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *